जिससे लवमैरीज की उसी के खिलाफ दुष्कर्म का केस किया

उज्जैन। तीन दिन पहले जहर खाकर पटरी पर लेटी रामी नगर की युवती ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद कथित पति के खिलाफ माधव नगर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि रामी नगर में रहने वाली युवती तीन दिन पहले जहर खाने के बाद गोपालपुरा स्थित रेलवे पटरी पर लेटी थी। उसे परिचितों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवती ने हाथ पर मेंहदी से शादी की तारीख और लास्ट डेट भी लिखी थी। उस दौरान युवती का कहना था कि युवक ने लव मैरीज के बाद अलग घर में रखा था। बाद में साथ रखने से इंकार कर दिया। युवती ने उसी युवक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया।
ट्रेन से मोबाइल चुराने वाला चिंगारी गिरफ्तार
उज्जैन। ट्रेनों में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले राहुल उर्फ चिंगारी पिता धुलिया निवासी गणेश कालोनी जयसिंहपुरा को जीआरपी ने गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि चिंगारी ने फुरकान पिता सलामत 18 वर्ष निवासी गांधी नगर का हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच से मोबाइल चोरी किया था।