लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. उसे पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमटी. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह खाता भी नहीं खोल पाए. भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए.