उज्जैन। लायंस ऑफ उज्जैन द्वारा डिस्ट्रिक्ट गर्वनर टीम 2022-23 के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एम.जे.एफ डॉ. अजय गुप्ता, वी.डी.जी प्रथम एम.जे.एफ जे.पी एस जोहर मुख्य अतिथि थे। भगवान दास एरन, आनंदकांत भट्ट, आर जी पाठक एवं बलबीर सिंह साहनी का भी सम्मान किया। स्वागत भाषण गिरीश जायसवाल ने दिया। कार्यक्रम में सभी लांयस क्लब के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।