Advertisement

टोल के करीब घर फिर भी वसूला जाता है टैक्स

लोडिंग वाहन संचालक की पीड़ा, जनसुनवाई में शिकायत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन लोडिंग वाहन चलाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले एक एक व्यक्ति की पीड़ा है कि उसका घर टोल के पास है,लेकिन उससे टोल टैक्स वसूला जाता है। टोल कंपनी कोई रियायत नहीं देती है। इस संबंध में उसने अब जनसुनवाई में आवेदन देकर शिकायत की है।

 

जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एडीएम अनुकूल जैन और जिला पंचायत सीईओ अजयदेव शर्मा द्वारा जनसुनवाई की गई। तराना के ग्राम सुमराखेड़ा निवासी कैलाश पंवार ने जनसुनवाई में शिकायती आवेदन देकर बताया कि उसने एक छोटी लोडिंग गाड़ी फायनेंस से खरीदी है।

Advertisement

परिवार का भरण-पोषण इसी से करते हैं। सुमराखेड़ा और कायथा के बीच में चार किलो मीटर दूर टोल टैक्स है। वे सुमराखेड़ा में रहते हैं तथा उनका वाहन लोकल है, परन्तु बार-बार उन्हें टोल टैक्स देना पड़ता है। उन्होंने कई बार इस संबंध में टोल कंपनी वाले से निवेदन किया है कि वाहन का टोल टैक्स फ्री करें, लेकिन उससे हर बार टोल वसूल किया जाता है। इस पर एडीएम ने एमपीआरडीसी के अधिकारी को नियमानुसार

कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बेटे और बहू की शिकायत: जयसिंहपुरा निवासी रमेशचंद्र चौधरी ने आवेदन देकर शिकायत में बताया कि उनके बेटे और बहू के द्वारा उनके साथ अभद्रता कर अनावश्यक रुपयों की मांग की जाती है। इस पर एसडीएम ग्रामीण उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

षडय़ंत्रपूर्वक मकान का नामांतरण: इंदिरा नगर निवासी मयंक खरे ने आवेदन दिया कि उनके एक रिश्तेदार ने षडयंत्रपूर्वक उनके स्वामित्व का मकान नामांतण करवा दिया है। आयुक्त नगर निगम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए।

किसान सम्मान निधि: जयसिंहपुरा निवासी रेखाबाई पति गेंदालाल ने आवेदन दिया कि वे एक लघु सीमांत किसान हैं तथा उन्हें किसान सम्मान निधि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। अत: उन्हें सम्मान निधि की राशि दिलवाई जाए। इस पर तहसीलदार उज्जैन नगर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आवास नहीं: बडऩगर की ममताबाई ने आवेदन दिया कि वे अत्यन्त गरीब हैं और उनके पास रहने के लिये आवास नहीं है। अत: उन्हें मकान का पट्टा प्रदान किया जाए।

बीपीएल कार्ड की मांग

पिपलौदा निवासी राधेश्याम ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तथा उनका बीपीएल राशन कार्ड बनवाया जाये। इस पर एसडीओ राजस्व और एसडीएम उज्जैन ग्रामीण को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कंठाल निवासी सुदेश जैन ने आवेदन दिया कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। अत: उन्हें आयुष्मान कार्ड और वृद्ध पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। इस पर सीएमएचओ को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बकाया वेतन का भुगतान नहीं

ग्राम सिलोदा रावल निवासी बलराम ने आवेदन दिया कि वे धरमबड़ला में एक संस्थान में ऑपरेटर के पद पर पिछले आठ से नौ साल से कार्यरत थे। विगत अगस्त माह में उन्होंने त्यागपत्र देकर काम छोड़ दिया है। संस्थान द्वारा उनका बकाया वेतन अदा नहीं किया जा रहा है। वेतन मांगने पर उनके साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है।

Related Articles