Advertisement

ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर,7 महिलाओं की मौत

ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में सात महिलाओं की मौत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कर्नाटक के बीदर के एक गांव में शुक्रवार देर रात ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

महिलाएं सभी मजदूर थीं और ऑटो-रिक्शा में काम करके घर लौट रही थीं, जब बीदर में बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Advertisement

पुलिस ने कहा महिलाओं की पहचान पार्वती, 40, प्रभावती, 36, गुंडम्मा, 60, यदम्मा, 40 के रूप में हुई है। , जग्गम्मा, 34, ईश्वरम्मा, 55, और रुक्मिणी बाई, 60, । पुलिस ने कहा कि दो वाहनों के चालक 11 घायलों में शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

पार्टी कर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत

Advertisement

निवाड़ी जिले में बीती रात पृथ्वीपुर से 3 किमी की दूरी पर विशनपुरा तिगैला के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हु़ई है। हादसा एसयूवी वाहन के पेड़ से टकराने से हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि एसयूवी को काटकर युवकों के शव बाहर निकालने पड़े।

Related Articles