Advertisement

ट्रेनों में चोरी की वारदातें, 8 दिन में 10 यात्री शिकार

टीआई बोलीं- ट्रेन गार्ड बढ़ाकर प्लेटफार्म पर संदिग्धों की चेकिंग शुरू की है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन ट्रेनों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 8 दिनों में चोरों ने 10 यात्रियों के सामान पर हाथ साफ किया जिसकी रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज कराई गई। जीआरपी टीआई का कहना है कि लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते ट्रेन गार्ड बढ़ाने के साथ ही प्लेटफार्म पर संदिग्धों की चैकिंग शुरू की गई है।

उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरने वाली रनिंग ट्रेनों में पिछले दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ीं हैं। इनमें कुछ लोगों ने उज्जैन जीआरपी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई तो दूसरे शहर के थानों से भी मामले जीआरपी को मिले हैं। चोर गिरोह रात के समय स्लिपर कोच में यात्रा करने वाले लोगों को शिकार बना रहा है। खास बात यह कि प्रत्येक रनिंग ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ के ट्रेन गार्ड रात के समय लगातार गश्त करते हैं।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अविनाश पिता मधुकर राव निवासी इंदौर के साथ दौंड एक्सप्रेस में इंदौर लौटते समय चोरी की वारदात हुई। राजेन्द्र कुमार निवासी राजकोट के साथ सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस में, अभिलाष सोनकर निवासी प्रयागराज के साथ साबरमती एक्सप्रेस में लखनऊ से अहमदाबाद की यात्रा के दौरान चोरी की वारदात हुई। खुशबू पिता गिरधारीलाल निवासी द्वारिका नगर भोपाल के साथ मालवा एक्सप्रेस में, नीरज निवासी सीहोर के साथ दाहोद इंटरसिटी एक्सप्रेस में चोरी की वारदात हुई। इसी प्रकार अन्य यात्री भी चोरों का निशाना बने हैं।

वारदात का सही स्थान नहीं बता पाते यात्री

Advertisement

टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि ट्रेनों में चोरी की वारदातें अवश्य बढ़ी हैं, लेकिन यात्री उनके साथ कहां वारदात हुई थी उसकी एक्जेक्ट लोकेशन नहीं बता पाते। उज्जैन स्टेशन पर नींद खुलने पर जब उन्हें चोरी की जानकारी लगती है तो रिपोर्ट लिखाने आते हैं। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों में गार्ड बढ़ाए हैं साथ ही प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकने के दौरान चैकिंग भी की जा रही है। थाने की टीम चोरों की तलाश कर रही है।

Related Articles