ट्रेन की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत

शव 300 फीट की दूरी पर गिरे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। जिले के नागदा जंक्शन में सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से युवक-युवती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लगभग 300 मीटर की दूरी पर गिरे शव को बैग में भरकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल का कवर, युवती का पर्स, पायल एवं अन्य सामग्री मिली।
पुलिस को युवती का आधार कार्ड मिला, जो राजस्थान का बताया जा रहा है। घटना प्रकाशनगर स्थित राणीसती मंदिर के समीप मंगलवार रात लगभग साढ़े 11 बजे की है। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक-युवती के शव को बैग में भरकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को सर्चिंग में युवती का पर्स, पायल, कुछ कपड़े, आधार कार्ड मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे युवक-युवती ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक पान की दुकान से गुटखा लेकर खाया था। इस दौरान युवक-युवती की बातचीत पर दुकानदार को कुछ शंका हुई, लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।









