तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

उज्जैन। रेल गाडिय़ों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर वर्तमान में परिचालित की जा रही तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को पुन: विस्तारित किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 फरवरी निर्धारित है, 27 मार्च तक कानपुर सेंट्रल से प्रति सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 मार्च तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 04165 आगरा कैंट अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 22 फरवरी तक निर्धारित है

29 मार्च तक आगरा कैंट से प्रति बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 23 फरवरी निर्धारित है, 30 मार्च तक अहमदाबाद से प्रति गुरूवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 26 फरवरी निर्धारित है, 26 मार्च तक आगरा कैंट से प्रति रविवार को तथा गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल 27 फरवरी तक निर्धारित है, 27 मार्च तक अहमदाबाद से प्रति गुरूवार को चलेगी।

advertisement

Related Articles

close