Advertisement

दक्षिण दर्शन यात्रा पर जाएगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन…

उज्जैन के रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) की एक ट्रेन पांच मार्च को इंदौर रेलवे स्टेशन से दक्षिण दर्शन यात्रा पर ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रेन का लाभ उज्जैन के यात्रियों को भी मिलेगा।

आइआरसीटीसी द्वारा मप्र के यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इंदौर रेलवे स्टेशन से पांच मार्च को दक्षिण दर्शन यात्रा पर ट्रेन रवाना होगी। 10 रात और 11 दिन की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

Advertisement

इन स्टेशन से होकर गुजरेगी

मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसमें इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।

Advertisement

अलग-अलग श्रेणी का किराया

यात्रियों को इकोनामी श्रेणी में 19010 प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी में 30800 प्रति व्यक्ति और कंफर्ट श्रेणी में 40550 प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा। विशेष एलएचबी रेक से यात्रा कराई जाएगी। इसमें आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा की व्यवस्था रहेगी।

Related Articles