Advertisement

दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

सूरत. गुजरात के आणंद जिले में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी कार में आमने सामने से टक्‍कर हो गई. कार में सवार सभी सदस्‍य एक ही परिवार के थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला और निकट के अस्‍पताल में ले जाया गया. बताया जाता है कि प्राथमिक जांच के दौरान सभी 10 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इको कार में सवार एक ही परिवार के सभी सदस्‍य सूरत के भावनगर की तरफ जा रहे थे. कार अभी आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के पास पहुंची ही थी कि हाइवे पर सामने से आ रही ट्रक ने कार में सामने से टक्‍कर मार दी. शुरुआती जांच में ट्रक पर मध्य प्रदेश का नंबर प्लेट लगे होने की बात सामने आ रही है.

हादसा इतना जबरदस्‍त था कि कार के परखच्‍चे निकल गए और कार में सवार सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला और निकट के अस्‍पताल ले जाया गया. जहां डॉक्‍टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस दर्दनाक सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजराती भाषा में ट्विट करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्टिट में लिखा है कि ‘आणंद जिले के तारापुर के इंद्रराज गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में हुई मौत पर शोक व्यक्त कर रहा हूं। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के सभी निर्देश सिस्टम को दिए गए हैं। यही प्रार्थना है कि प्रभु मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शांति…’

 

Advertisement

 

Related Articles