दीपावली पूजन के बाद दुकान बंद की, चार दिन बाद खोली तो उड़ गए होश ..
उज्जैन।मुनिनगर स्थित काम्पलेक्स की किराना दुकान संचालक ने दीपावली पूजन के बाद ताला लगाकर बंद कर दी थी। चार दिन बाद दुकान खोलने पहुंचा तो पूरा सामान जलकर राख हो चुका है।मनीष मोदी की वीर सावरकर काम्पलेक्स दो तालाब के पास किराना दुकान है।
मनीष ने दीपावली पर दुकान में लक्ष्मी पूजन किया और ताला लगाकर घर चला गया। चार दिन छुट्टी मनाने के बाद सुबह फिर दुकान खोलने पहुंचा।
शटर खोला तो देखा कि दुकान में रखा सामान व फर्नीचर जलकर राख हो चुका था। मनीष ने बताया कि दुकान में 1 लाख रूपये से अधिक का सामान रखा था इसके अलावा गल्ले में कुछ रूपये भी थे जो जलकर राख हो गये। संभवत: दीपक या अगरबत्ती से दुकान में आग लगी होगी।