दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज (गुरुवार) iNCOVACC BBV154 नाम से एक नॉक-आउट वैक्सीन लॉन्च की। वैक्सीन का वितरण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया है। इनकोवैक दुनिया की पहली सुई रहित Covid वैक्सीन है।भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये प्रति डोज के हिसाब से उपलब्ध होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसकी कीमत 800 रुपये होगी। कंपनी को पिछले साल प्रारंभिक 2 खुराक अनुसूची और एक विषम बूस्टर डोज के रूप में अनुमोदन प्राप्त हुआ। इससे पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने 18 साल से अधिक आयु वर्ग में इंट्रानेजल वैक्सीन के आपातकालीन इमरजेंसी को मंजूरी दी थी।

इनकोवैक वैक्सीन को स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया जा सकता है। वैक्सीन को सेंट लुइस, मिसौरी और वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग नेजल कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज ले सकते हैं। पहले यह टीका प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगा।








