Advertisement

देवउठनी ग्यारस पर हिंगोट चला रहे 7 युवक गिरफ्तार

प्रशासन के प्रतिबंध का असर नहीं…पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर पकड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चौबीस खंबा मार्ग स्थित मराठा धर्मशाला के सामने देवउठनी ग्यारस पर युवकों द्वारा प्रतिबंधित हिंगोट चलाये जा रहे थे। सूचना मिलने पर महाकाल थाना पुलिस ने घेराबंदी कर 7 युवकों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने बताया कि हिंगोट चलाने पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। बीती रात सूचना मिली थी कि चौबीस खंबा मार्ग स्थित मराठा धर्मशाला के सामने कुछ युवकों द्वारा हिंगोट चलाये जा रहे हैं।

Advertisement

इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए यहां से सिद्धार्थ निवासी व्यायामशाला की गली, विनायक निवासी मालीपुरा, रत्नेश, हर्षवर्धन, उज्जवल, मयंक और यश निवासी बहादुरगंज को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार उक्त युवक पटाखे जलाने के बाद प्रतिबंधित हिंगोट जलाकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे थे।

एक दिन पहले ही प्रशासन ने लगाया था प्रतिबंध

Advertisement

कलेक्टर द्वारा 25 नवंबर को होने वाले हरिहर मिलन समारोह के दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी के दौरान आतिशबाजी और हिंगोट का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जावेगी। इस संबंध में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किए गए।

Related Articles