पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज झारखंड (Jharkhand) के दौरे पर गये हैं. यहां पर उन्होंने 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने देवघर (Deoghar) में कड़ी सुरक्षा के बीच रोड शो निकाला.
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ के धाम में पूजा की.पूजा करने के बाद पीएम ने वहां पर जनता को भी संबोधित किया. पूजा से पहले निकाले गए रोड शो में प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान सड़क के दोनों ओर लोग कतार में उनके इंतजार में खड़े थेजिनमें से अधिकतर ने भगवा कपड़े पहन रखे थे.
मोदी भीड़ की ओर हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन नई योजनाओं से उद्योगों को गति मिलेगी. पीएम ने कहा कि यह सब बाबा के आशीर्वाद से संभव हुआ है.पीएम ने कहा कि एक तरफ बाबा का आशीर्वाद और दूसरी तरफ ईश्वर का रूप जनता जनार्दन का आशीर्वाद हमें कितनी बड़ी शक्ति देते हैं ये आप भी जानते हैं और मैं भी.
अभी कुछ समय पहले मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन और पूजन का मौका मिला. उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा के और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया.पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा कर जाता था.
पत्थर लटका रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद कोई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी.बाबा बैद्यनाथ धाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो, केदारनाथ धाम हो, अयोध्या धाम हो, रामायण सर्किट हो, भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थान हों, देश में आस्था, अध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े हर स्थान में आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं.