देवासगेट पर दिखी इंदौर की बस, चालान बनाए

By AV NEWS

उज्जैन। देवासगेट बस स्टैंड से इंदौर व देवास की बसों का संचालन प्रतिबंधित है बावजूद इसके कई बस संचालक सुबह के समय उक्त मार्गों की बसें यहां लाकर सवारी बैठाते हैं जिससे यातायात व्यवस्था भी बिगड़ती है। सुबह यातायात थाना एसआई निवेश मालवीय ने देवासगेट बस स्टैंड पहुंचकर यहां खड़ी इंदौर की बसों पर चालानी कार्रवाई की। मालवीय ने बताया कि एक दिन पहले सुबह 10 बजे उससे पहले सुबह 9 बजे भी अचानक देवासगेट बस स्टैंड पहुंचकर कार्रवाई की थी।

Share This Article