Advertisement

देवास रोड पर बाइक सवार युवक को बस ने रौंदा

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:देवास रोड पर नरवर से आगे बाइक सवार युवक को बस ने रौंद दिया। तेज गति से चल रही बस ने लापरवाही पूर्वक बाइक को टक्कर मारी और दूर तक खींच कर ले गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया महिदपुर के ग्राम नारायणा के रहने वाले प्रणव पिता चेतन तिवारी की दुर्घटना में मौत हो गई। वो देवास की तरफ जा रहा था नरवर के आगे वाले टर्न पर बस ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

 

एंबुलेंस 108 ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार पंकज शर्मा ने बताया कि प्रणव प्रॉपर्टी का काम करता था। मां ममता तिवारी नारायणा के शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। दो साल पहले मंदसौर से उनका ट्रांसफर होन पर वे नारायणा आ गए थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में उन्हेल रोड़ पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।ग्रामीण की सूचना पर एंबुलेंस १०८ ने जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया श्याम पिता हीरालाल सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी जीवनखेड़ी है। शनिवार शाम करीब ५ बजे रूईगढ़ा से उज्जैन आने वाले मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मृतक की पत्नी व दो बच्चे हैं। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

Advertisement

Related Articles