देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए मामले आए , 154 लोगों की मौत

By AV NEWS

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन आने वाले कोरोना के मामले अब चिंता का विषय बन गए हैं। लगातार पाबंदियों और वैक्सीन के बावजूद भी कोरोना के मामले रुक नहीं रहे हैं बल्कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 40,000 के करीब मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 39,726 नए मामले सामने आए हैं और 154 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारों की माने तो कोरोना की दूसरी लहर देश में पैर पसार चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 39,726 नए मामले सामने आए, इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,14,331 हो गया है। वहीं गुरुवार को एक दिन में 35,871 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा 154 लोगों ने इस वायरस के आगे हार मान ली है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 1,59,370 हो गया है।

सक्रिय मामलों में भी तेजी
एक तरफ कोरोना के संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वहीं एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 20,654 मरीज ही अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। एक दिन में स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा संक्रमित हुए मरीजों के आंकड़ों का भी लगभग आधा है। यही वजह है कि देश में सक्रिय मामलों में तेजी हो रही है।

मौजूदा समय में देश में कोरोना के 2,71,282 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 1,10,83,679 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक 3,93,39,817 लोगों को भी कोरोना की टीका लग चुका है।

Share This Article