दोस्त ने कर्जा उतारने के लिये ट्रक चोरी कर कबाड़ में बेच दिया….

आरोपीयों से ट्रक एवं कार बरामद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नागझिरी पुलिस टीम ने क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर दो आरोपीयो को चोरी किया गया ट्रक व घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार करने किया है।

यह था मामला: भगवत सिंह निवासी 189 एलाउंस सिटी उज्जैन ने अपने ड्रायवर धर्मेन्द्र चौहान के साथ थाने पहुंचकर 7 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ड्रायवर ने मेरे ट्रक को अपने घर के पास क्षिप्रा विहार नागझिरी में लॉक लगाकर खड़ा किया था। 8 दिसंबर की सुबह मैने ड्रायवर धर्मेन्द्र को ट्रक को लोड करने के लिये फोन लगाया तो ड्रायवर धर्मेन्द्र ने बताया कि अपना उक्त ट्रक रात्री एक बजे तक यही खड़ा देखा था किन्तु अब मेरे द्वारा खड़े किये गये स्थान पर नही है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
ऐसे खुला चोरी का राज
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही फूटेज व टोल नाका के फुटेज चैक किये गये और मुखबीर सूचना के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि एक आरोपी एवं उसके दोस्त साथी ड्रायवर निवासी देवास पर कर्ज हो जाने से ट्रक चोरी करके कबाड़ में बेचकर पैसे प्राप्त करने की योजना बनाई।
आरोपी समीर ने अपने लड़के जिशान को भी चोरी करने में शामिल कर लिया तीनों ने ट्रक नागझिरी से चुराकर इंदौर में अपने परिचित कबाड़ी को 3 लाख रूपये में बेचने की बात कबूली तथा इंदौर के दो और कबाड़ी ने मिलकर ट्रक की बॉडी को काट दिया। पुलिस को पता चल जाने पर दोनो कबाडिय़ों ने कटी हुई बॉडी को इंदौर बाय पास रोड़ पर छोड़कर समीर को ले जाने का बोला दिया। आरोपी समीर के खिलाफ थाना बी.एन.पी देवास पर ट्रक चोरी का अपराध दर्ज है एवं थाना सीविल लाईन देवास में एक्सीडेंट के मामले में एक साल कि सजा हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।










