Advertisement

दो जोड़ी ट्रेनें स्पेशल किराये के साथ चलेंगी

त्योहारों पर यात्रियों को सुविधा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेलवे ने दो जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनें स्पेशल किराये के साथ चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे। स्पेशल ट्रेन के लिए सभी यात्री आरक्षण केंद्रों व आइआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा आरंभ हो गई।

मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम के मध्य 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के चार फेरों का संचालन किया जाएगा।

Advertisement

09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल आठ से 29 नवंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रति बुधवार सुबह 11 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 8.15/8.25) होते हुए प्रति गुरुवार दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल नौ से 30 नवंबर तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार शाम 5.30 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (10.30/10.40 ) होते हुए प्रति शुक्रवार रात 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

Advertisement

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड़, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे। इसकी एक ओर की यात्रा में लगभग 900 यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

सूरत-सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल ट्रेन

09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल 03 से 24 नवंबर तक सूरत से प्रति शुक्रवार सुबह ६ बजे चलकर दाहोद (10.20/10.22), रतलाम (1.05/1.15), उज्जैन (3.15/3.25) व मक्सी (4.40/4.42) होते हुए प्रति शनिवार सुबह 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल 4 से 25 नवंबर तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार शाम 7.25 बजे चलकर मक्सी (11.40/11.42), उज्जैन (12.30/12.40) व रतलाम (2.30/2.40) व दाहोद (4.01/4.03) होते हुए रात आठ बजे सूरत पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी व स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा एलएचबी रैक से चलेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे, जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग 1600 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस एसी सुपर फास्ट का स्पेशल फेरा

उज्जैन। 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट 12, 19, 26 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से रात 9.50 बजे चलकर रतलाम (सुबह 7.25/7.35) होते हुए मंगलवार को सुबह 8.35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में 09098 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल 14, 21, 28 अक्टूबर को जम्मूतवी से रात 11.20 बजे चलकर रतलाम (10.20/10.30) होते हुए गुरुवार सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड़, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली, सफदरगंज, अंबाला, स्नेहवाल, लुधियाना, जालंधर कैंट एव पठानकोट स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं एसी चेयरकार कोच रहेंगे। इस ट्रेन में कुल 17 कोच रहेंगे, जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग 1300 यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Related Articles