द्वारकापुरी यात्रा हेतु 2 सितम्बर तक आवेदन

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन जिले से सितम्बर माह में द्वारकापुरी यात्रा प्रस्तावित है। जो 14 सितम्बर 2023 को प्रस्थान कर 19 सितम्बर 2023 को वापसी करेगी। इच्छुक व्यक्ति 2 सितम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते हैै।

आवेदन हेतु ऐसे पात्र व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक दम्पत्ति के साथ यात्रा कर सकते है तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दंपत्ति अपने साथ 1 सहायक ले जाने की पात्रता रखते है। 60 प्रतिशत दिव्यांग के लिये उम्र का कोई बंधन नही है।

सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हों। आवेदक आयकरदाता नही होना चाहिए। आवेदक संबंधित निकाय क्षेत्र का मूल निवासी हो। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर दो प्रतियों में नगर पालिक निगम उज्जैन के कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 में जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदन का लाटरी से चयन किया जाएगा।

हरिद्वार हेतु तीर्थयात्री उज्जैन से रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत गुरुवार को हरिद्वार यात्रा हेतु उज्जैन से तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा माधव नगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर तीर्थ यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन करते हुए यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। आगामी तीर्थ यात्रा दिनांक 31 अगस्त को अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी जो पुन: 3 सितम्बर को उज्जैन लौटेगी।

Share This Article