धनखड़ चौटाला के फॉर्महाउस में रहेंगे

नईदिल्ली, एजेंसी। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वैकल्पिक सरकारी आवास मिलने तक इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रमुख अभय सिंह चौटाला के दिल्ली के छतरपुर इलाके वाले आलीशान फॉर्म हाउस में रहेंगे। सोमवार को ही धनखड़ बोरिया-बिस्तर समेट कर चौटाला के फार्म हाउस में शिफ्ट हुए हैं। सोमवार शाम 6 बजे उन्होंने इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास छोड़ दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, चौटाला परिवार के साथ धनखड़ का रिश्ता 36 साल से भी ज्यादा पुराना है। इन साढ़े तीन दशकों से भी ज्यादा समय में धनखड़ की राजनीतिक हमदर्दी चाहे जितनी भी बार बदली हो, उनका चौटाला परिवार से पारिवारिक रिश्ता कभी कमजोर नहीं पड़ा है। मूल रूप से राजस्थान से आने वाले धनखड़ का हरियाणा के रसूखदार सियासी परिवार की इन नजदीकियों की शुरुआत अभय चौटाला के दादा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पिता जाट नेता पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के साथ ही शुरू हुई थी, जिन्हें वे अपना गुरु मानते हैं।