धूप दशमी : सुगंध से महके जिनालय, दर्शनों के लिए पहुंच रहे समाजजन

दिगंबर जैन मंदिरों में बनाए आकर्षक मंडलजी, विशेष सजा-सज्जा की गई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन दिगंबर जैन समाज द्वारा रविवार को भाद्र शुक्ल पक्ष की दशमी को धूप (सुगंध) दशमी का पर्व मनाया जा रहा है। शहर के जिनालय सुगंध से महक रहे हैं। सभी जिन मंदिरों में धूप चढ़ाई जा रही है। मंदिरों में दर्शनों के लिए समाजजन पहुंच रहे हैं। मंदिरों में विविध आयोजन होंगे।
दिगंबर जैन समाज के दस दिवसीय पर्युषण पर्व चल रहे हैं। रविवार को दशलक्षण महापर्व के तहत सुगंध दशमी पर धूप खेवन किया जा रहा है। मान्यता है कि धूप के इस पवित्र वातावरण से स्वयं भगवान भी खुश होकर मानव को मोक्ष पद का रास्ता दिखलाते हैं। इसी भावना के साथ सभी जैन मंदिरों में सुगंध दशमी पर धूप खेई जाती है। जैन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है।जैन मंदिर सुबह से धूप की खुशबू से महक रहे हैं। मंदिरों में विशेष सज्जा की गई है एवं आकर्षक मंडलजी बनाए गए हैं।









