नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

उज्जैन। श्री नवकार सेवा संस्थान का पद दायित्व ग्रहण समारोह संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में वर्ष 2023 के लिये अध्यक्ष सारिका मारू, सचिव सीमा दुग्गड़, नीना सर्राफ, सीनियर विंग अध्यक्ष अनीता मेहता, सचिव आशा पालरेचा, सपना गादिया, किड्स विंग अंजु सुराना, श्वेता चौपड़ा, वित्त मंत्री सरिता रत्नबोहरा व नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई। संचालन मोना सिंह ने किया।