नई परंपरा… पूर्णिमा के बाद अब लगेगा कार्तिक मेला

नगर निगम कल उद्घाटन करने की तैयारी में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होने वाला लोक पारंपरिक मेला अब एक दो दिन में शुरू करने की तैयारी है। यह भी संभावना है की बुधवार से ही मेले का उद्घाटन कर दिया जाए। इससे नगर निगम को अच्छी आय होने की संभावना है।
शिप्रा तट पर कार्तिक मेला यूं तो हर साल कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण यह पूर्णिमा के दिन शुरू नहीं हो सका। आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद नगर निगम प्रशासन एक दो दिन में इसे शुरू कर सकता है। मंगलवार को इस मामले में महापौर मुकेश टटवाल और पार्षदों के बीच बैठक होने की संभावना है। इसमें मेले को लेकर चर्चा होगी। नगर निगम आयुक्त भी इसको लेकर महापौर से चर्चा कर उद्घाटन की तारीख तय करेंगे। झूलों और दुकानों के ठेके दिए जा चुके हैं। शेष झूलों और दुकानों के लिए भी टेंडर लगाए जा चुके हैं।
अवधि बढ़ेगी…
मेला शुरू होने का इंतजार ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेसब्री से कर रहे हैं। इससे मेले में रौनक और बढ़ेगी। इस बार निगम।प्रशासन द्वारा मेले की अवधि भी बढ़ाई जाएगी, क्योंकि इसकी शुरुआत ही देरी से हो पा रही है।
सभी पार्षदों के साथ भोजन करेंगे शिवराज!
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जल्द ही पार्षदों से उज्जैन या भोपाल मे मिलेंगे। महापौर मुकेश टटवाल, पार्षद हेमंत गेहलोत सहित जोन अध्यक्ष संग्रामसिंह भाटिया भोपाल में शिवराजसिंह से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान महापौर ने चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पार्षदों से मुलाकात का प्रस्ताव रखा। सीएम शिवराज ने कहा वे स्वयं उज्जैन आएंगे या सभी को भोपाल बुलाया जाएगा।










