Advertisement

नई सरकार से उज्जैन को मिलेंगे दो लिफ्ट वाले फायर फाइटर!

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नई सरकार से उज्जैन को मिलेंगे दो लिफ्ट वाले फायर फाइटर!

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रदेश की नई मोहन यादव सरकार से महाकाल नगरी उज्जैन को दो लिफ्ट वाले फायर फाइटर की सौगात मिल सकती है। इससे बहुमंजिला इमारतों में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा। महापौर मुकेश टटवाल ने इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव को विधिवत पत्र सौंपा है।

Advertisement

प्रशासनिक संकुल में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा ली गई बैठक में महापौर टटवाल ने पत्र सौंप कर मांग की है कि उज्जैन नगर निगम के पास अभी छोटे बड़े कुल 12 बिना लिफ्टमेक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के फायर फाइटर हैं। नगरीय निकाय क्षेत्र में चार मंजिला भवन भी हैं, जिनमें स्कूल, हॉस्पिटल, और होटल शामिल हैं। इस कारण दो लिफ्टमेक हाइड्रोलिक लेडर फायर फाइटर की जरूरत है। सीएम डॉ. यादव की स्वागत रैली के दौरान ही आगजनी की दो घटनाएं हो गई थीं। सीएम द्वारा ली गई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में भी यह मुद्दा उठा।

नानाखेड़ा में 12 मंजिला इमारत…नानाखेड़ा क्षेत्र में 12 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग भी है। इसके अलावा महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले रोड पर महाकाल भक्त निवास और यूनिटी मॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है। लिफ्टमेक हाइड्रोलिक लेडर फायर फाइटर मिलने से आगजनी की दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाया जा सकेगा। एमआईसी सदस्य दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी भी इसके लिए निगम अधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं।

Advertisement

Related Articles