नए वर्ष की साथ में पार्टी मनाई फिर खोंचे से पीटकर कर दी दोस्त की हत्या

पुलिस ने होटल से लाश उठाकर अस्पताल पहुंचाई थी, आरोपी हिरासत में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन 31 दिसंबर की रात होटल पर काम करने वाले तीन दोस्तों ने साथ में शराब पीकर पार्टी मनाई फिर आपस में झगड़ पड़े। एक दोस्त ने वृद्ध दोस्त की खोंचे से जमकर पिटाई की। करीब आधे घंटे पीटने के बाद वृद्ध दोस्त जमीन पर गिर पड़ा। 1 जनवरी की सुबह देवासगेट पुलिस ने घायल वृद्ध को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर शव को पीएम रूम में रखवाया गया। सीसीटीवी फुटेज, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद देवासगेट पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि नरेश केवट पिता खूबचंद 60 वर्ष निवासी सांईसिटी कालोनी गुना लंबे समय से देवासगेट स्थित बाम्बे स्वीट्स पर काम करता था यहीं पर लक्ष्मीनारायण और राहुल उर्फ अभिषेक जैन निवासी भैरवगढ़ रोड़ महावीर नगर भी काम करते थे और होटल की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में रहते थे। 31 दिसंबर की रात तीनों ने शराब पार्टी की और रात 12.30 बजे बाद नशे में धुत्त होकर तीनों कमरे में ही सो गये।
देर रात शोर सुनकर लक्ष्मीनारायण की नींद खुली। उसने देखा राहुल जैन और नरेश केवट के बीच विवाद हो रहा है। राहुल हाथ में खोंचा लेकर नरेश केवट को पीट रहा था। उसने बचाने का प्रयास किया तो राहुल ने उसे भी धमकाया। करीब 30 मिनिट तक राहुल ने नरेश को लात घुसों और खोंचे से पीटा जिसके बाद नरेश केवट घायल हालत में औंधे मुंह गिर पड़ा।
नशे में हुए विवाद में चली गई जान
एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि नरेश केवट और राहुल जैन के बीच शराब के नशे में तात्कालिक विवाद हुआ था। दोनों के बीच पूर्व से कोई विवाद नहीं था। होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें राहुल द्वारा नरेश केवट की पिटाई की रिकार्डिंग हुई है। पुलिस ने उक्त फुटेज अपने पास सुरक्षित रखे हैं जबकि नरेश केवट के शव की पीएम रिपोर्ट में भी मारपीट में आई चोंटों के कारण उसकी मृत्यु होने का खुलासा हुआ है। इसी के चलते मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया।
दोस्त ने बताया पुलिस को घटनाक्रम
नरेश केवट की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना की रात कमरे में मौजूद लक्ष्मीनारायण से पूरी कहानी पूछी तो उसने राहुल द्वारा नरेश केवट को पीटने की पूरी घटना पुलिस को सुनाई और बताया कि उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हुई है। हालांकि 1 जनवरी को पुलिस ने होटल के कमरे से नरेश केवट का शव जिला अस्पताल पहुंचाया तब तक पुलिस को हत्या की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने मामले में राहुल उर्फ अभिषेक जैन को हिरासत में लिया है।










