नवरात्रि में 9 दिनों तक माता की भक्ति करेंगे भजन गायक लक्ष्मण

उज्जैन। नवरात्रि के पर्व पर भजन गायक लक्ष्मण दांदवानी सुमधुर आवाज में माता के भजन सुनाएंगे। शहर में विभिन्न स्थानों पर माता रानी के गरबों, रात्रि जागरण, माता की आराधना में स्वरांजलि देंगे। सिंधी भजनों से शुरुआत करने वाले लक्ष्मण लच्छु भैया भजन गायिकी में विशेष स्थान रख़ते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
सिंधी के साथ हिंदी, पंजाबी, मालवी सहित अन्य कई भारतीय भाषाओं में देश के कोने-कोने में अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दे चुके हैं। वे सभी तरह के भजनों की प्रस्तुति देते हैं। माता रानी के गरबे ओर माता रानी की भेंट (भजन) गाने में विशेष पारंगत रखने वाले लच्छु भैया बाबा श्याम का दरबार भी लगाते हैं।
Advertisement