नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चली निगम की जेसीबी 

By AV NEWS

उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हुए रेप कांड के मामले में आज मुख्य आरोपी भरत सोनी के अवैध निर्माण पर चली निगम की जेसीबी . आरोपी ने उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, इसमें वह अपने माता-पिता, भाई और भाभी के साथ कई सालों से रह रहा था. इतना ही नहीं, अवैध मकान में आरोपी ने मंदिर भी बना रखा था. जानकारी के मुताबिक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी के घर को गिराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

आज नगर निगम की टीम आरोपी के घर पर पहुंची. टीम ने अवैध निर्माण को गिराकर अवैध कब्जे को खाली कराया गया. आरोपी भरत सोनी सरकारी जमीन पर मकान बनाकर सालों से यहां रह रहा था. वहीं आरोपी भरत पुलिस की गिरफ्त में है.नगर निगम ने जगह खाली करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े..उज्जैन: बालिका दुष्कर्म कांड पर उठते सवाल…क्या हर वह व्यक्ति दोषी है, जिसने पीडि़त बच्ची को नजर अंदाज किया..?

बता दें कि सतना से शिप्रा एक्सप्रेस में सवार होकर स्कूल में पढ़ने वाली मानसिक रूप से कमजोर बच्ची उज्जैन लिए आ गई थी. 25 सितंबर को बच्ची रेलवे स्टेशन पर उतरी. ड्राइवर भरत सोनी ने बच्ची को अकेला देख अपने ऑटो में बिठा लिया. इसके बाद जीवनखेड़ी इलाके में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया.

पुलिस ने इस मामले में 72 घंटे की सघन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी का नाम भरत सोनी बताया गया था। आरोपी पेशे से एक ऑटो चालक है।

आपको बता दें कि उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में रेप कांड के आरोपी भरत सोनी का घर है। 20 सालों से यहां पर इन्होंने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। इन लोगों ने घर के अंदर मंदिर भी बनाया था। इस पर आरोपित सोनी अपने माता-पिता व भाई-भाभी के साथ सालों से रह रहा था।

पुलिस आरोपित सोनी को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए पुलिस डीएनए जांच रिपोर्ट के साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी है।जिस वक्त यह कार्रवाई की गई उस वक्त वहां आरोपी के माता-पिता मौजूद थे। आरोपी का एक अन्य भाई पास में ही चाय की दुकान चलाता है।

Share This Article