नामांकन का आज आखरी दिन

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आज सोमवार 30 अक्टूबर अन्तिम तिथि है। मंगलवार 31 अक्टूबर को प्राप्त नामांकन की संवीक्षा होगी। गुरुवार 2 नवम्बर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नामाकंन दाखिल करने के पहले भाजपा के उज्जैन दक्षिण से उम्मीदवार मोहन यादव और उज्जैन उत्तर के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेडा ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन जिल के सात विधानसभा सीट उज्जैन उत्तर, दक्षिण, तराना, महिदपुर, बडऩगर, घट्टिया, नागदा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं। वही भाजपा के उम्मीदवारों ने उज्जैन उत्तर-दक्षिण को छोड़कर पांच स्थानों पर नामांकन जमा कर दिए हंै। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा अधिकतम चार फार्म भरे जा सकेंगे। उम्मीदवार द्वारा नामांकन भरते समय फीस 10 हजार रुपये निर्धारित है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिये फीस पांच हजार रुपये होगी। नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में उम्मीदवारों को अनिवार्य तौर से अपनी चल-अचल संपत्ति, आर्थिक स्थिति और दर्ज केस के संबंध में जानकारी देनी होगी।









