Advertisement

नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने बदला फैसला

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म कमाई के मामले में तबाही मचा रही है. इसी बीच बीते रोज सनी देओल के लिए बुरी खबर सामने आई. दरअसल, जुहू में मौजूद उनके बंगले की नीलामी के संदर्भ में बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन्हें एक नोटिस जारी किया था. कहा गया था कि 25 सितंबर को उनका ये बंगला नीलाम होगा. हालांकि अब बैंक ने इसपर रोक लगा दी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बैंक की तरफ से कहा गया था कि सनी देओल ने अपने जुहू वाले बंगले के ऊपर लगभग 56 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे वो वापस नहीं कर पाए. जिसके बाद बैंक ने नोटिस जारी किया था कि अब उनके बंगले की नीलामी होगी. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने अपना फैसला बदल दिया है और नीलामी पर रोक लगा दी गई है.

बता दें, बंगले का नाम सनी विला है. बैंक की तरफ से नोटिस में कहा गया था कि लोन अमाउंट को वसूलने के लिए उनके इस बंगले की ई-नीलामी होगी. लेकिन अब सनी देओल के लिए राहत की खबर है कि उनका ये बंगला नीलाम नहीं होगा.

Advertisement

Related Articles