उज्जैन। साध्वीश्री विद्वतगुणाश्रीजी एवं साध्वीश्री रश्मिप्रभाजी की पावन निश्रा में नौ दिवसीय नवकार मंत्र आराधना तप की पूर्णाहुति पर तप आराधकों एवं श्रीसंघ का वरघोड़ा निकाला। श्रीसंघ के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पगारिया, राजेंद्र पटवा ने बताया कि नौ दिवसीय नवकार मंत्र आराधना नवकार मंत्र के अड़सठ अक्षरों की प्रतिदिन भावयात्रा साध्वी द्वारा कराई गई एवं अंतिम दिन नवकार मंत्र के 68 अक्षरों की 68 दीपक से आरती की गई। इसका लाभ सुशीलकुमार नवीन कुमार गिरिया परिवार ने लिया। तप आराधकों के पारणे का लाभ माणकलाल राजेश कुमार चत्तर चपलोद परिवार ने लिया। तप आराधकों का बहुमान श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, सचिव प्रकाश गादिया, चातुर्मास समिति अध्यक्ष कपिल सकलेचा, सचिव संजय सकलेचा, सोहन आचलिया, अतुल चत्तर, सुशील गिरिया, राजेश पगारिया, विजय गादिया, श्रेणीक बाफना, मांगीलाल डांगी ने किया।