पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

By AV NEWS

सिद्धार्थ शुक्ला आज पंचतत्व में विलीन हो गए। नम आंखों से उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ की मां ने अपने जिगर के टुकड़े को कांपते हाथों से मुखाग्नि दी जिसे देखकर हर किसी का कलेजा फट गया।

उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल ने अंतिम क्रिया की पूजा की। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर पूरे मनोरंजन जगत को झटका लगा है। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ कि सिद्धार्थ अचानक इस दुनिया से चले गए। अपने पसंदीदा सितारे को अंतिम विदाई देते हुए फैंस की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे। उनकी सबसे करीबी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल भी बदहवास हैं। सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही वो लगातार रो रही हैं।

Share This Article