Advertisement

पत्नी वियोग में इंदौर के वृद्ध ने उज्जैन आकर की थी आत्महत्या

बेटा तलाश करता हुआ थाने पहुंचा तो दीवार पर पिता का पोस्टर देखकर शिनाख्त की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। महाकाल पुलिस ने 10 अगस्त को पटनी बाजार स्थित एटीएम के बाहर से अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया था। मृतक की शिनाख्त उसके बेटा जब महाकला थाने में तलाश करने पहुंचा तक हुई।

पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त को पटनीबाजार में अज्ञात वृद्ध की लाश मिली थी। वृद्ध के मुंह से झाग आ रहा था इससे प्रतीत हुआ कि वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की होगी। शिनाख्ती के प्रयास किये। शव का फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में डाला लेकिन कोई पता नहीं चलने पर शव को दफना दिया। आज सुबह सचिन निवासी अन्नपूर्णा नगर इंदौर अपने पिता मोहनलाल राठौर 65 वर्ष को तलाश करते हुए महाकाल थाने पहुंचा। यहां दीवार पर लगा फोटोयुक्त पोस्टर देखकर उसने मृतक की शिनाख्त पिता के रूप में की।

Advertisement

साथ ही पुलिस को बताया कि उसके पिता 10 अगस्त को बाजार जाने का कहकर निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी तलाश करने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जब इंदौर में पिता का पता नहीं चला तो महाकाल थाने में तलाश करने आये थे जहां से पिता की मृत्यु की जानकारी मिली। सचिन ने पुलिस को बताया कि मां की मृत्यु के बाद से पिता डिप्रेशन में रहते थे संभवत: इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिजन अब दफनाया गया शव नहीं लेना चाहते।

Advertisement

Related Articles