Advertisement

पीटीएस के सामने 30 लोगों से भरी लोडिंग पिकअप पलटी

पीटीएस के सामने तीस लोगों से भरी लोडिंग पिकअप पलटी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। रात 1 बजे मक्सीरोड़ पीटीएस के सामने बच्चों सहित 30 लोगों से भरी लोडिंग पिकअप संतुलन बिगडऩे के बाद पलटी खा गई। दुर्घटना में दो बच्चों और ड्रायवर सहित 8 लोग घायल हुए। जिनमें तीन का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

निरमा पिता जाहू 9 वर्ष निवासी रावटी रतलाम, शंकर पिता राधेश्याम 12 वर्ष निवासी रावटी और लोडिंग वाहन चालक योगेन्द्र सिंह पिता तेजसिंह 35 वर्ष निवासी पिपलोदा नागदा को गंभीर चोंट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि जाहू, शारदा, हुकली को भी चोंटे आईं और दो अन्य मामूली घायल होने पर उपचार कराने के बाद चले गये। लोडिंग वाहन चालक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन मालिक श्रवण है।

Advertisement

वह रावटी रतलाम से सोयाबीन काटने के लिये 16 महिला-पुरुष और उनके 14 बच्चों को लेकर लसूडिय़ा विजयगंज मंडी में रहने वाले रिश्तेदार विशाल के यहां जा रहा था। रात 1 बजे मक्सीरोड़ पीटीएस के सामने लोडिंग वाहन का संतुलन बिगड़ा और पलटी खा गया। दुर्घटना में कुल 8 लोग घायल हुए जिनमें निरमा के पैर में गंभीर चोंट आई है।

लोडिंग वाहनों में बैठा रहे यात्री… लोडिंग वाहनों का उपयोग माल ढुलाई के लिये होता है, जबकि कई लोग इनमें लोगों को बैठाकर एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर रहे हैं। आरटीओ और यातायात पुलिस को इसकी जानकारी होने के बाद भी चालानी कार्रवाई नहीं की जा रही। खास बात यह कि लोडिंग वाहनों में क्षमता से दो गुना अधिक लोगों को बैठाकर संचालन किया जा रहा है।

Advertisement

Related Articles