Advertisement

पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट, केस दर्ज

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के नवाखेड़ा में रविवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर युवक से मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया नवाखेड़ा का रहने वाला दीपक पिता प्रकाश योगी उम्र १९ वर्ष घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी लोकेंद्र पिता राधेश्याम चौधरी ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलोज कर मारपीट कर दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बाइक से टक्कर होने पर मारपीट

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित तिरुपति धाम कॉलोनी में बाइक की टक्कर होने पर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बाइक चालक को कॉलोनी के अन्य लोगों ने मिलकर पीट दिया। पुलिस ने बताया अंकित पिता ओमप्रकाश वर्मा बाइक से कॉलोनी में आ रहे थे। इसी दौरान बाइक से एक युवक को हल्की टक्कर लग गई। इस बात को लेकर तीन-चार लोगों ने मिलकर अंकित से मारपीट कर दी। पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है।

Advertisement

पड़ोसियों के बीच विवाद, महिला ने गुंडागर्दी के आरोप लगाए

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में विगत दिनों पड़ोसियों के बीच विवाद हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पड़ोसी के रिश्तेदार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी है इसलिए पुलिस उनके खिलाफ झूठी कार्रवाई कर रही है। वर्षासिंह पिता भगवान सिंह ने बताया कि मुनिनगर में अपनी विधवा मां, बहन की 17 वर्षीय बेटी भाई और भाभी के साथ रहती है।

Advertisement

यहां क्षेत्र में रहने वाल शिखर सोलंकी शराब पीकर परेशान करता है। पिछले दिनों उसे शराब पीने से मना किया तो उसने हमला कर दिया। वर्षा ने कहा कि शिखर के चाचा पुलिस अधिकारी हैं इसलिए नानाखेड़ा पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। उनके साथ मारपीट हुई है इसके बावजूद उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Related Articles