पुलिस को सूचना मिली…लड़की ने बड़े पुल से छलांग लगाई

By AV NEWS

इंदौर पासिंग कार, तीन युवक और एक युवती को झगड़ते देखा लोगों ने

शाम 7 बजे पुलिस को सूचना मिली…लड़की ने बड़े पुल से छलांग लगाई

उज्जैन। त्रिवेणी के पास इंदौर पासिंग कार खड़ी कर तीन युवक और एक युवती आपस में विवाद कर रहे थे। शाम 7 बजे जीवाजीगंजपुलिस को सूचना मिली युवती ने बड़े पुल से छलांग लगाई है।

सुबह शव की तलाश तैराकों ने की। तीन घंटेबाद पता चला लड़की का शव विक्रांत भैरव घाट की ओर देखा गया। पुलिस व तैराक वहां शव की खोज में पहुंचे।

त्रिवेणी से गुजर रहे लोगों ने इंदौर पासिंग कार साइड में खड़ी कर बीच रोड़ पर विवाद कर रहे तीन युवक और एक युवती को देखा। कुछ देर बाद चारों यहां से चले भी गये।

शाम 7 बजे जीवाजीगंज पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि युवती ने बड़े पुल से छलांग लगाई है और कार में बैठकर तीन युवक भागे हैं।

पुलिस यहां पहुंची। रात होने के कारण सुबह युवती के शव की खोज शुरू की। तीन घंटे बाद तैराकों व पुलिस को सूचना मिली कि लड़की का शव विक्रांत भैरव घाट की ओर देखा गया है।

टीम वहां पहुंची और शव की तलाश शुरू की। बताया जाता है कि इंदौर की युवती ने बड़े पुल से छलांग लगाई थी। शव की तलाश के बाद उसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा कराई जाएगी।

Share This Article