पुलिस ने Rahul Gandhi को हिरासत में लिया

By AV NEWS

National Herald Case अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर से ईडी दफ्तर पहुंची हैं।

सोनिया के साथ उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका भी मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे पूछताछ की।

सोनिया गांधी यह दूसरे दौर की पूछताछ रही। एजेंसी ने पहले उनको सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बाद में इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया था।

वहीं कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्लायल पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। इसी तरह कांग्रेस नेताओं ने मार्च भी निकाला।

कांग्रेस पूरे देश में ‘सत्याग्रह’ कर रही है। पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार न तो चर्चा कर रही है, ना बोलने दे रही है।राहुल के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल समेत 50 सांसदों को हिरासत में लिया गया है।

कांग्रेस नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने से रोकने पर सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये आवाज कुचलने की कोशिश है। केंद्र एजेंसी के जरिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है।

Share This Article