मामला: बाथरुम में हिडन कैमरा लगाने का
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मक्सी रोड स्थित आरती पैथालॉजी लैब की बाथरूम में हिडन कैमरा लगाने की शिकायत यहीं पर काम करने वाली युवती ने माधवनगर थाने में कर पैथालॉजिस्ट के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कैमरा जब्त किया है। वहीं दूसरी और पैथालॉजिस्ट का कहना है कि युवती द्वारा रुपयों के लालच में ब्लैकमेलिंग की जा रही है।
आरती पैथोलॉजी के ऊपर बने कमरे में युवती रहती थी। यहीं स्थित बाथरूम में हिडन कैमरा लगा होने की शिकायत युवती ने माधवनगर थाने में की जिसके बाद पुलिस ने पैथालॉजी मालिक राजेश गोलस के बेटे अंकुल गोलस के खिलाफ धारा 354, 342, 506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया और कैमरा भी जब्त किया। पुलिस कैमरे की जांच कर रही है। इधर पैथोलॉजी मालिक राजेश गोलस ने बताया कि युवती 2-3 माह पहले काम और रहने के लिये जगह मांगने आई थी। उसने स्वयं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही थी।
इस कारण उसे लैब के ऊपर कमरा रहने के लिये दिया था। कुछ दिनों बाद युवती के यहां अनजान लोगों का आना जाना शुरू हो गया। उसने एक अन्य युवती को अपनी बहन बताकर अपने साथ रख लिया था। लोगों से पता चला था कि वह पूर्व में लोटस अस्पताल में काम करती थी। दो दिन पहले उसने बेटे से 10 हजार रुपयों की मांग की थी। उसका कहना था कि ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दो। राजेश गोलस ने कहा कि लैब पहुंचकर रुपये देंगे, जब यहां पहुंचे तो युवती के साथ पुलिस थी। पुलिस बेटे को अपने साथ थाने लेकर गई।