प्यार में न बढ़ने दें तकरार, नहीं तो टूट सकता है रिश्ता

By AV NEWS

हर किसी के प्यार के रिश्ते यानी रिलेशनशिप को लेकर अपने सपने होते हैं। आज के दौर में हर कोई रिलेशनशिप में बंधना चाहता है। लोग एक-दूसरे से मिलते हैं। ये छोटी-छोटी मुलाकात जहां उन्हें पहले दोस्त बनाती है, तो वहीं इसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है। वहीं, शुरुआत में तो लोग इस रिश्ते में काफी एंजॉय करते हैं, अपने पार्टनर का ध्यान रखते हैं, काफी बातें होती हैं, रोजाना मिलना भी हो जाता है आदि। लेकिन कहते हैं न कि जहां ज्यादा प्यार होता है, वहीं लड़ाई-झगड़े भी होते हैं। प्यार में तकरार होना तो एक आम बात है, लेकिन कई बार ये तकरार इतनी बढ़ जाती है कि इसकी वजह से रिश्ते में तक दरार आ जाती है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने इस रिश्ते को ठीक ढंग से आगे बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में, जो शायद आपकी मदद कर पाएं।

गुस्सा पीना सीखना चाहिए

व्यक्ति को कभी भी किसी पर गुस्सा नहीं करना चाहिए, क्योंकि गुस्से से रिश्ते खराब ही होते हैं। कई लोग अपने पार्टनर पर बेवजह का गुस्सा करते हैं, जिसकी वजह से कभी न कभी कपल की आपस में लड़ाई तक हो जाती है। इसके बाद यही गुस्सा रिश्ता टूटने की वजह भी बन जाता है।

एडजस्ट करना चाहिए

जब हम प्यार के रिश्ते में बंधते हैं, तो ऐसा जरूरी नहीं होता कि दोनों पार्टनर एक जैसे हों, उनकी सोच एक जैसी हो, उनके विचार एक जैसे हो आदि। लेकिन रिलेशनशिप में आपको एडजस्ट करना होता है। जब दोनों पार्टनर थोड़ा-थोड़ा एडजस्ट करके आगे बढ़ते हैं, तो ये प्यार की गाड़ी लंबी और प्यार से भरी हुई चलती है।

छोटी-छोटी बातों को लेकर न बैठें

कई लोगों की आदत होती है कि वे हर छोटी-छोटी बात को लेकर उसका मुद्दा बना देते हैं। घर में बर्तन गिरना, सफाई में देरी होना, खाना बनाने में देरी, मिलने आने में देरी आदि। ऐसी कई छोटी-छोटी बातों को लेकर कई बार लोग अपने पार्टनर को सुनाने लगते हैं। यही नहीं, वे इन बातों को लेकर बैठ जाते हैं, और हमेशा ही इनको लेकर पार्टनर को सुनाते हैं। इसकी वजह से भी रिश्ता टूटने की नौबत आ सकती है। ऐसा करने से बचना चाहिए।

विश्वास बेहद जरूरी

जब आप किसी के साथ प्यार के रिश्ते में बंधते हैं, तो जरूरी है कि दोनों पार्टनर्स के बीच में प्यार के अलावा विश्वास होना बेहद जरूरी है। अगर आपको अपने रिश्ते को लंबा चलाना है, और अपने पार्टनर संग जिंदगी भर समय बिताना है। ऐसे में आपको उन पर विश्वास करना चाहिए। उनका मोबाइल चेक नहीं करना चाहिए, मैसेज नहीं पढ़ने चाहिए, सोशल मीडिया पर नजर नहीं रखनी चाहिए, दोस्तों को लेकर गलत नहीं सोचना चाहिए आदि।

Share This Article