प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन

उज्जैन। हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज, महिला मंडल एवं युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में नगरकोट स्थित हरियाणा गौड़ धर्मशाला एवं छात्रावास में स्थित भगवान श्री हरितेश्वर महादेव के समक्ष अन्नकूट महोत्सव में छप्पन भोग अर्पित किए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विप्र संगठन, महिला मंडल एवं युवा मंच के तीनों संगठनों के प्रबंध कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ 75 से अधिक कक्षा नर्सरी से लेकर स्नातक, स्तानकोतर तक के एवं इसके अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में अग्रणी रहे छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा के अतिरिक्त महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी के आतिथ्य एवं उज्जैन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरुण शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सुरेश बसावला, रामअवतार शर्मा, शिवनारायण शर्मा, दिनेश शर्मा, केशवमणि शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, मनीष, महेश पंचोली आदि उपस्थित थे। संचालन महेंद्र शर्मा ने किया एवं आभार बृजमोहन शर्मा ने माना।