प्रभु यीशु के प्रेम और शांति का दिया संदेश, बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए

कैरोल गीत गाते हुए निकाला जुलूस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कुछ दिनों बाद ही क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। पर्व को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। चर्च रोशनी से जगमगा रहे है और कैरोल गीत गाए जा रहे हैं।
क्रिसमस से पूर्व रविवार सुबह देवास रोड पर मारिया नगर स्थित कैथोलिक चर्च से जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। २५ दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से पहले क्रिश्चयन समाज जन्म, प्रेम शांति का संदेश देने के लिए जुलूस निकालता है।
आज सुबह प्रार्थना सभा के बाद देवास रोड पर मारिया नगर स्थित कैथोलिक चर्च से जुलूस की शुरुआत हुई। आईजी बंगले के पास मसीही मंदिर चर्च से भी जुलूस में समाजजन शामिल हुए। बैंड-बाजों पर कैरोल गीत के साथ सांता क्लॉज की वेशभूषा में बच्चे-बुजुर्ग झूमते-नाचते गाते चल रहे थे। जुलूस तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, शहीद पार्क, दशहरा मैदान होता हुआ मारिया नगर पहुंचा। जुलूस की अगुवाई बिशप सेबोस्टियन वड़क्केल ने की। उनके साथ मसीही मंदिर चर्च पास्टर कमेटी के सदस्य भी थे। जुलूस में प्रभु यीशु के जन्म के साथ स्वर्गदूतों की झांकियां भी शामिल रहीं।









