प्रयागराज स्टेशन पर अपग्रेडेशन कार्य के चलते कई ट्रेन निरस्त…

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर प्रस्तावित मेजर अपग्रेडेशन कार्य को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म क्र. 9 एवं 10 पर ट्रेनों के आवागमन बंद करने का निर्णय लिया गया था। आने वाले त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते उक्त कार्य को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है।

ब्लॉक के कारण ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 26 दिसम्बर तक एवं गाड़ी सं. 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 30 दिसम्बर तक निरस्त की गई थी।

गाड़ी सं. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस जो पूर्व में 27 दिसम्बर तक तथा गाड़ी सं. 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस जो पूर्व में 29 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग से चलनी थी।

अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस पुन: अपने मार्ग से

उज्जैन। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जौनपुर-जौनपुर सिटी स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को 26 अक्टूबर, 2023 तक परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया था जिसे तत्काल प्रभाव से पुन: रिस्टोर किया जा रहा है। अब गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्टेशन तक नियमित मार्ग से होकर जाएगी।

सरदार ग्राम स्टेशन पर ठहराव निरस्त

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से असारवा तक चलने वाली गाड़ी संख्या 19315/19316 इंदौर असारवा इंदौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12981/12982 जयपुर असारवा जयपुर एक्सप्रेस का अपरिहार्य कारणों से अहमदाबाद मंडल के सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव को अस्थाई रूप से निरस्त किया गया है।

गाड़ी सं. 19329/19330 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 12981/12982 जयपुर-असारवा-जयपुर एक्सप्रेस का 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाली का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

Share This Article