उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज (Prayagraj) में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के “मास्टरमाइंड” को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. SSP प्रयागराज ने कहा है कि मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में लिया गया.
पुलिस का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन पर पथराव करने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया. 29 महत्वपूर्ण धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर अधिनियम और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. कुमार ने कहा, एआईएमआईएम के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, हम उनके खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि हिंसा में 70 नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात हैं. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.