Advertisement

प्रेमी जोड़ा शादी कर थाने पहुंचा

पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जयसिंहपुरा में रहने वाले युवक युवति ने परिजनों की जानकारी के बगैर इंदौर में आर्य समाज मंदिर पहुंचकर शादी कर ली और महाकाल थाने पहुंचकर परिजनों से सुरक्षा के लिये आवेदन दिया।

हरिनारायण शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा 23 वर्ष निवासी गुना हालमुकाम जयसिंहपुरा ने बताया कि वह मंदिर में पूजा करता है। पड़ोस में रहने वाली अंजली मालवीय 19 वर्ष से एक वर्ष पहले उसका परिचय हुआ। अंजलि के पिता मुकेश दोनों की शादी के लिये तैयार हो गये और 50 हजार रुपये की मांग की।

Advertisement

हरिनारायण ने बताया कि मुकेश को 50 हजार रुपये दिये जो वापस नहीं किये। वह अंजली के साथ मारपीट करने लगे और शादी से भी इंकार कर दिया।

15 दिसंबर को दोनों ने इंदौर जाकर आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली और आज सुबह शादी का सार्टिफिकेट व आवेदन लेकर दोनों महाकाल थाने पहुंचे व पुलिस से सुरक्षा की बात कही। हरिनारायण का कहना था कि अब हम साथ रहना चाहते हैं जिसका परिजन विरोध कर रहे हैं इसलिये सुरक्षा दी जाये। पुलिस ने आवेदन लेकर परिजनों को समझाइश का आश्वासन दिया है।

Advertisement

Related Articles