देवदर्शन के लिये गया परिवार, बड़े भाई को मिली सूचना
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:फ्रीगंज के सूने मकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां रहने वाला परिवार देवदर्शन के लिये शहर से बाहर गया है। माधव नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
सौरभ सोनी पिता राजेन्द्र सोनी निवासी पाश्र्वनाथ सिटी ने बताया कि उनके भाई गोविंद सोनी ट्रेड स्क्वायर फ्रीगंज स्थित मल्टी की तीसरी मंजिल पर रहते हैं। 3 दिसंबर की दोपहर पड़ोसियों ने सूचना दी कि मकान का ताला टूटा है। यहीं होटल संचालित करने वाले सौरभ सोनी ने अपने कर्मचारी को भेजकर दिखवाया बाद में स्वयं वहां गये और पुलिस को सूचना दी। सौरभ ने बताया कि उनका छोटा भाई परिवार के साथ मथुरा, वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर गया है।
घटना दोपहर 3 से 5 बजे के बीच हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सामान बिखरा था। चोरों ने अलमारी के ताले भी तोड़े हैं, लेकिन चोर कितने जेवर और नगदी चुराकर ले गये हैं इसकी जानकारी गोविंद के लौटने पर ही पता चलेगी।