फ्रीगंज में कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग

By AV NEWS

हादसा टला: समय रहते आग बुझाई

उज्जैन। फ्रीगंज में रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई थी। बैंक के गार्ड ने दुकान से धुंआ निकलते देख सूचना दी। तत्काल ही दुकान को खोलकर आग को बुझा लिया गया। इससे हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक फ्रीगंज में आईडीबीआई बैंक के सामने दिलीप हीरानंदानी की कपड़े की दुकान है। सुबह साढ़े दस बजे के करीब इसमें से धुंआ निकलने लगा था। इसे देख बैंक के गार्ड ने तत्काल ही आसपास के दुकानदारों को सूचना दी। दुकान में आग लगने के सूचना पर दिलीप भी मौके पर पहुंच गए थे। दुकान को खोलकर देखा तो अंदर से धुंआ निकल रहा था। इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग को बुझाया। दिलीप के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी है। चूहों ने इंवर्टर की लाइन को काट दिया होगा, इससे शार्ट सर्किट हो गया।

कोरोना से व्यवसाय चौपट- दिलीप ने बताया कि कोरोना के कारण रेडिमेड कपड़ा व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है। अब यह हादसा हो गया। इस समय इस हादसे से नुकसान बढ़ गया है। उनका इलेक्ट्रिक उपकरण का भी व्यवसाय है। एक दिन पहले ही उन्होंने इलेक्ट्रिशियन को इंवर्टर लाइन को काटने का निर्देश दिया था। वह काम करता इससे पहले ही आग लग गई।

Share This Article