Advertisement

बगावत के सुर तेज : पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने दिखाए तेवर

आलोट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के टिकट की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर है। कांग्रेस ने इंदौर जिले की सांवेर सीट से प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बौरासी सेतिया को प्रत्याशी बनाया है। गुड्डू सांवेर से टिकट चाहते थे। पार्टी ने जब मौका नहीं दिया तो रतलाम जिले की आलोट सीट से दावेदारी की है। टिकट नहीं मिलने की स्थिति में गुड्डू निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है।

 

पूर्व सांसद गुड्डू पिछला विधानसभा उपचुनाव सिलावट से हार गए थे। गुड्डू इस बार सांवेर से टिकट चाहते थे, बाद में बेटी की दावेदारी देख रतलाम जिले की आलोट सीट से टिकट के लिए अड़ गए थे। आलोट से विधायक मनोज चावला का टिकट फाइनल होने के बाद नाराज गुड्डू ने निर्दलीय लडऩे का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब राजा-महाराजाओं के भाई-बेटे दोनों को टिकट मिल रहा है तो मुझे क्यों नहीं? आलोट से कांग्रेस जीत नहीं सकती थी। सर्वे में सबसे ऊपर मेरा नाम है। विधायक और सांसद भी रह चुका हूं।

Advertisement

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने इसी मकसद से काम कर रहे हैं। गुड्डू ने कहा कि कांग्रेस ने बेटी को प्रत्याशी बनाया है, उससे खुश हूं। शादी के बाद बेटी दूसरे घर की हो जाती है। फिर भी, यदि बेटी की बात है तो मेरे परिवार में दो टिकट क्यों नहीं मिल सकते। राजा-महाराजाओं के परिवारों में भी टिकट मिलते ही हैं। दूसरे नेताओं के परिवार को दो-तीन टिकट दिए हैं। मैं 35 साल से कांग्रेस के साथ काम कर रहा हूं।

मेरे परिवार को भी दो टिकट मिलना चाहिए। अन्य दल द्वारा टिकट देने के संबंध में गुड्डू किसी भी ऑफर को मंजूर नहीं करूंगा। मेरे मरते दम तक भाजपा में नहीं जाऊंगा। मेरे पास तो बहुत पार्टियों के ऑफर हैं, लेकिन मैं कांग्रेस में रहना चाहता हूं। इसी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा।

Advertisement

Related Articles