बारिश के कारण कान्ह का गंदा पानी फिर मिला शिप्रा नदी में

गऊघाट पाले के सभी गेट खोलने के बाद दूषित पानी में बन रहा झाग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पिछले दो दिनों में उज्जैन-इंदौर संभागों में हुई मावठे की बारिश के बाद शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया। पानी छोटे पुल से 4 फीट नीचे बह रहा है वहीं दूसरी ओर कान्ह का दूषित पानी भी नदी में पूरे दबाव के साथ एकत्रित होने लगा इस कारण गऊघाट पाले के सभी गेट खोलकर दूषित पानी को आगे बहाया जा रहा है।
गऊघाट पाले के गेट खोलने के बाद कान्ह के दूषित पानी से झाग बनने लगा। यही पानी आगे बढ़कर भूखी माता, नृसिंहघाट और रामघाट तक पहुंच रहा है जिसमें लोगों ने पर्व स्नान, रात में दीपदान भी किया। सुबह छोटे पुल से 4 फीट नीचे पानी बह रहा था। नालों की गंदगी के साथ कान्ह का दूषित पानी गऊघाट पाले बारिश के बाद तेजी से एकत्रित होने के कारण पाले के ऊपर से पानी बहने लगा। यही कारण रहा कि पीएचई द्वारा गऊघाट पाले के सभी गेट खोल दिये गये हैं। वर्तमान में त्रिवेणी से लेकर सिद्धनाथ घाट तक अब शिप्रा नदी में कान्ह का दूषित पानी ही बह रहा है।










