बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन हाईकोर्ट एडवोकेट प्रताप मेहता का निधन

दिल्ली से रात में ही फ्लाइट से उज्जैन आए थे, आया हार्टअटैक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अभिभाषक जगत में शोक की लहर, शाम को होगा अंतिम संस्कार
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चेयरमैन और स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश के सदस्य हाईकोर्ट एडवोकेट प्रताप मेहता का शुक्रवार देर रात हार्टअटैक से निधन हो गया। शनिवार सुबह इस खबर से अभिभाषक जगत में शोक व्याप्त हो गया। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और स्वस्थ होकर रात को ही वे फ्लाइट द्वारा इंदौर से उज्जैन आए थे। आज शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी।
अभिभाषकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले दिवंगत मेहता कुछ दिनों से हृदय रोग से संघर्ष कर रहे थे। दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में पिछले करीब दस दिनों से इलाज चल रहा था, जहां हार्ट ऑपरेशन के बाद वे स्वस्थ भी हो गए थे। शुक्रवार रात करीब 11 बजे दिल्ली से फ्लाइट द्वारा पहले इंदौर फिर कार द्वारा उज्जैन पहुंचे थे। देर रात करीब ढाई बजे हार्ट अटैक आया और इसी दौरान उन्होंने जीवन की आखिरी सांस ली। शनिवार शाम 4 बजे दशहरा मैदान स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें अभिभाषक, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर और गणमान्य लोग शामिल होंगे। उनके दु:खद देहावसान की खबर लगते ही उनके निवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचे।
सहज और सरल स्वभाव लेकिन संघर्ष में हमेशा आगे रहे
दिवंगत प्रताप मेहता जितने सहज और सरल स्वभाव के थे, उतने ही अभिभाषकों के लिए संघर्ष भी करते रहे। उनके ही प्रयासों से ही मृत्यु उपरांत वकीलों के परिवारों को जो राशि पहले 15 हजार रुपए मिलती थी वह अब 2.5 लाख रुपये कर दी गई है। जो लोग कानूनी परेशानियों से लड़ते थे, उनके सहयोग के लिए भी वे हमेशा आगे रहते थे। वे बार काउंसिल के लगातार चार बार सदस्य रहे।
राजनीति से जुड़कर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं और त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। उनके पिता स्व. चांदमल मेहता भी प्रसिद्ध अभिभाषक रहे और अब उनके पुत्र हाईकोर्ट एडवोकेट संदीप मेहता भी इस विरासत को आगे बढ़ा रहे। वे अपने पीछे पुत्र संजय मेहता सहित भरा पूरा परिवार और अपने संस्कार छोड़ गए। नगर निगम में एमआईसी सदस्य रजत मेहता ने बताया शाम चार बजे 21. दशहरा मैदान से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।









