बालकों की गुंडागर्दी, चाकूबाजी के बाद रंगदारी

By AV NEWS

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में शंकरपुर के रहने वाले दो नाबालिगों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है। मंगलवार रात दोनों बालकों ने पहले नशे के लिए रुपए मांगते हुए दुकानदार को चाकू मारे और एक घंटे बाद एक और दुकानदार को धमकाते हुए रंगदारी करने लगे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों को रात को उनके ठिकाने से उठाया और थाने पर लाकर अच्छी तरह से समझाइश दी। आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग फरियादियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

टीआई करण कुवाल ने बताया नाबालिग बालकों को शराब और अन्य नशे की लत लग गई हैं। नशे की हालत में वे बेकाबू होकर अपराध कर रहे हैं। मंगलवार रात 10 बजे दोनों बालकों ने हद कर दी। वे पहले टटवाल किराना दुकान के पास पहुंचे और यहां यहां ई रिक्शा खड़ा करने की बात को लेकर विवाद किया। इसी बात को लेकर हेमराज पिता मांगीलाल उम्र 40 वर्ष पर चाकुओं से हमला कर दिया। इसके बाद तरूण पिता विनोद जैन की दुकान पर पहुंचे और रंगदारी के रुपए मांगने लगे। उन्होंने तरूण को चाकू दिखाकर धमकाते हुए कहा कि यहां दुकान चलानी है तो रुपए देना पड़ेंगे।

पुलिस ने दोनों फरियादियों की शिकायत पर नाबालिग आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपियों को बाल न्यायालय में पेश करेंगे। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बाल न्यायालय के समक्ष आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजने की अपील कर सकती है।

Share This Article